आरति श्री कुण्डेश्वर हर की || कुण्डेश्वर नाथ की आरती || Kundeshwar Nath Ki Aarti Lyrics in Hindi and English
श्री कुण्डेश्वर धाम || Shri Kundeshwar Dham Tikamgarh
श्री कुण्डेश्वर धाम मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ मुख्यालय से ललितपुर जाने वाले मार्ग पर लगभग 6 किमी दूर स्थित एक अति प्राचीन एवं पौराणिक तीर्थस्थल है। यह पवित्र स्थल विन्ध्य पर्वत की श्रेणियों पर जमड़ार नदी के तट पर स्थित है। टीकमगढ़ मुख्यालय सड़क मार्ग एवं रेलमार्ग के द्वारा सागर, छतरपुर, जबलपुर, दमोह, झॉंसी, ललितपुर तथा झॉंसी होते हुए प्रयागराज से जुड़ा हुआ है। ओरछा के प्रसिद्ध श्री रामराज मन्दिर से यह मात्र 100 किमी की दूरी पर स्थित है और श्री रामराजा मन्दिर के मुख्य द्वार से ही टीकमगढ़ के लिए बस सेवा उपलब्ध है। टीकमगढ़ मुख्यालय से मन्दिर जाने के लिए अनेक तरह के वाहन उपलब्ध रहते हैं। मन्दिर की देखरेख हेतु एक लोकन्यास की स्थापना की गयी है जो कि श्री श्री 108 श्री आशुतोश अपर्णा धर्म सेतु के नाम से श्री कुण्डेश्वर महादेव की सेवा में सतत तत्पर है। आप जब भी ओरछा पधारें तो श्री कुण्डेश्वर महादेव के दर्शन का लाभ ले सकते हैं। मन्दिर प्रबन्धन की ओर से यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी मन्दिर प्रबन्धन द्वारा की जाती है। मन्दिर परिसर में स्थित कार्यालय में सम्पर्क करके समस्त सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। इस मन्दिर में प्रतिदिन भगवान भोले नाथ की अनेकों प्रकार से स्तुति एवं अभिषेक किया जाता है उनमें से एक मंगल आरती यहॉं प्रस्तुत की जा रही है। ऐसा बताया गया कि इस आरती की रचना ओरछा राजपरिवार के राजगुरु पं० कपिलदुव तैलंग जी के द्वारा की गयी है-
जय बाबा कुंडकेश्वर महाराज
जवाब देंहटाएं