मंगलवार, 23 नवंबर 2021

आरति श्री कुण्‍डेश्‍वर हर की || Aarti Shri Kundeshwar har Ki || Shiv Stuti || Kundeshwar Dham Tikamgarh

आरति श्री कुण्‍डेश्‍वर हर की || Aarti Shri Kundeshwar har Ki || Shiv Stuti || Kundeshwar Dham Tikamgarh


श्री कुण्‍डेश्‍वर धाम || Shri Kundeshwar Dham Tikamgarh

श्री कुण्‍डेश्‍वर धाम मध्‍यप्रदेश के टीकमगढ़ मुख्‍यालय से ललितपुर जाने वाले मार्ग पर लगभग 6 किमी दूर स्थित एक अति प्राचीन एवं पौराणिक तीर्थस्‍थल है। यह पवित्र स्‍थल विन्‍ध्‍य पर्वत की श्रेणियों पर जमड़ार नदी के तट पर स्थित है। टीकमगढ़ मुख्‍यालय सड़क मार्ग एवं रेलमार्ग के द्वारा सागर, छतरपुर, जबलपुर, दमोह, झॉंसी, ललितपुर तथा झॉंसी होते हुए प्रयागराज से जुड़ा हुआ है। ओरछा के प्रसिद्ध श्री रामराज मन्दिर से यह मात्र 100 किमी की दूरी पर स्थित है और श्री रामराजा मन्दिर के मुख्‍य द्वार से ही टीकमगढ़ के लिए बस सेवा उपलब्‍ध है। टीकमगढ़ मुख्‍यालय से मन्दिर जाने के लिए अनेक तरह के वाहन उपलब्‍ध रहते हैं। मन्दिर की देखरेख हेतु एक लोकन्‍यास की स्‍थापना की गयी है जो कि श्री श्री 108 श्री आशुतोश अपर्णा धर्म सेतु के नाम से श्री कुण्‍डेश्‍वर महादेव की सेवा में सतत तत्‍पर है। आप जब भी ओरछा पधारें तो श्री कुण्‍डेश्‍वर महादेव के दर्शन का लाभ ले सकते हैं। मन्दिर प्रबन्‍धन की ओर से यात्रियों के ठहरने की व्‍यवस्‍था भी मन्दिर प्रबन्‍धन द्वारा की जाती है। मन्दिर परिसर में स्थित कार्यालय में सम्‍पर्क करके समस्‍त सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। इस मन्दिर में प्रतिदिन भगवान भोले नाथ की अनेकों प्रकार से स्‍तुति एवं अभिषेक किया जाता है उनमें से एक मंगल आरती यहॉं प्रस्‍तुत की जा रही है। ऐसा बताया गया कि इस आरती की रचना ओरछा राजपरिवार के राजगुरु पं० कपिलदुव तैलंग जी के द्वारा की गयी है-



आरति श्री कुण्‍डेश्‍वर हर की।

आरति विमल चन्‍द्रशेखर की।।


शैल सुता वामांग विराजें।

नन्‍दीश्‍वर गणपति शुभ साजें।

अनुपम छवि कामादिक लाजें।

शूलपाणि पशुपति शिव हर की।

आरति श्री कुण्‍डेश्‍वर हर की।।


गंगा सम जमड़ार वहति है।

कल-कल मिस कल कीर्ति कहति है।

दर्शन कर सुख शान्ति मिलत‍ि है।

शोभा ललित कलानिधि हर की।

आरति श्री कुण्‍डेश्‍वर हर की।।


स्‍वयं प्रकट अद्भुत छवि धारी।

महिमा अमित अतुल सुखकारी।

अर्चन भजन सकल अघहारी।

जय-जय मान-दान श्री हर की।

आरति श्री कुण्‍डेश्‍वर हर की।।


सभी प्रेम से बोलो कुण्‍डेश्‍वर महादेव की जय।

1 टिप्पणी:

हमें खुशी होगी यदि आप हमारे टेलीग्राम और यूट्यूब चैनल से भी जुड़ेंगे। आभार